बैंक कर्मियों ने बेज लगाकर बैंक निजीकरण विरोधी दिवस मनाया

0
904

कोटा। केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे बैंकों के निजीकरण के प्रयासों के विरोध में आज बैंककर्मी संगठन एआईबीईए के आव्हान पर बैंक कर्मियों ने बैंक निजीकरण विरोधी दिवस मनाया। आज प्रत्येक बैंक शाखा में बैंक कर्मियों ने बैंक निजीकरण विरोधी बेज लगाकर कर कार्य किया।

एआईबीईए के जनरल कौंसिल सदस्य ललित गुप्ता, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लॉइज यूनियन जिलाध्यक्ष अशोक ढल,सचिव पदम पाटोदी, क्षेत्रीय सचिव डीएस साहू,आरबी मालव बैंक कर्मी नेताओं अनिल ऐरन पी सी गोयल, डी के गुप्ता हेमराज सिंह गौड़ नरेंद्र सिंह एवं शहाबुद्दीनआदि ने विभिन्न बैंक शाखाओं का दौरा कर बैंककर्मियों का उत्साहवर्धन किया।

बैंक कर्मी नेताओं ने बताया कि आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक विपरीत परिस्थितियों में भी देश की आर्थिक उन्नति में योगदान कर रहे हैं, जबकि निजी बैंकों की भूमिका नगण्य है। इसके बावजूद सरकार गिने चुने सार्वजनिक बैंक रखना चाहती है तथा बचे हए बैकों में अपनी हिस्सेदारी कम करके निजीकरण करना चाहती है, जो उचित नहीं है। इसका बैंककर्मी विरोध कर रहे हैं।