5000mAh बैटरी के साथ Redmi 9A स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

0
573

नई दिल्ली।रेडमी ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 9A को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन को ‘देश का स्मार्टफोन’ टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है। फोन के 2जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,799 और 3जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है। फोन को ऐमजॉन इंडिया के अलावा mi.com और Mi होम स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

रेडमी 9A के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.53 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। ऑरा 360 डिजाइन वाले इस फोन में यूनीबॉडी 3D डिजाइन दिया गया है। फोन में मीडिया टेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम टेक्नॉलजी दी गई है। जरूरत पड़ने पर यूजर इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा भी सकते हैं।

फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा दिया गया है। फोन में बेहतर फटॉग्रफी के लिए कई मोड दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलगा। फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर को सपॉर्ट करता है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन जल्दी चार्ज हो जाए इसके लिए इसमें 10 वॉट का चार्जर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी दो दिन तक का बैकअप दे सकती है। फोन में 24 घंटे तक विडियो देखा जा सकता है। फोन में P2i कोटिंग के साथ आता है जो इसे पानी से बचाता है।