इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ टाटा की Nexon XM(S) वेरिएंट भारत में लॉन्च

0
854

नई दिल्ली। Tata Motors ने बुधवार को 8.36 लाख (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर Nexon XM(S) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए कंपनी ने इस वेरिएंट को लॉन्च किया है। इस वेरिएंट में ग्राहकों को किफायती कीमत में प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।

टाटा ने बताया कि नेक्सॉन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए और मौजूदा कीमत में ज्यादा से से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए इस वेरिएंट को तैयार किया गया है। आपको बता दें कि Nexon XM(S) में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जाएगा जो इस कार को एक प्रीमियम फील देता है। सिर्फ इतना ही नहीं इस कार में आपको ऑटो हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी मिलते हैं।

नए और प्रीमियम फीचर्स के साथ ही Nexon XM(S) में पहले से मौजूद सुविधाएँ, जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, ड्राइवर और को-पैसेंजर एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हरमन और मल्टी ड्राइव मोड्स (ईको, सिटी और स्पोर्ट) द्वारा कनेक्टनॉट इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

नेक्सन टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों के उत्पाद पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण उत्पाद है और कंपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपने आधार को मजबूत करने पर विचार कर रही है, विशेषकर क्योंकि किआ सॉनेट और मैग्नेट जैसे नए प्रतिद्वंद्वियों भी सेगमेंट में शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे में कंपनी किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इस कार के साथ जोड़ने के लिए नई रणनीति पर काम कर रही है।

टाटा मोटर्स के हेड (मार्केटिंग) ( पैसेंजर वेहिकल बिजनेस यूनिट ) विवेक श्रीवत्स ने कहा, “हम नेक्सॉन एक्सएम (एस) के लॉन्च की घोषणा करने के लिए तैयार हैं। एक्सएम (एस) एक ऐसी कार है जो शानदार कीमत में हमारे ग्राहकों को इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध करवाती है। शानदार मूल्य का आनंद लेने की अनुमति देगा।”

आपको बता दें कि Nexon पेट्रोल और डीजल दोनों के साथ-साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है। यह एक हाईटेक कार है जिसे ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस कार को खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज है क्योंकि ये कार ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।