Samsung Galaxy Z Fold 2 लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.48 लाख रुपए

0
478

नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी Samsung ने अपना लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 2 लॉन्च कर दिया है। इसे Galaxy Unpacked 2020 इवेंट पार्ट-2 के वर्चुअल इवेंट में पेश किया गया है।लेटेस्ट Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन में बड़ी और फोल्डेबल डिस्प्ले दी गई है, जो अल्ट्रा थिन ग्लास (UTG) प्रोटेक्शन के साथ आती है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस बड़े डिस्प्ले में यूजर को टैबलेट और मोबाइल दोनों जैसा एक्सपीरिएंस मिलेगा। साथ ही Galaxy Z Fold 2 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ ही वायरलेस पावरशेयर फीचर्स के साथ आता है।

कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy Z Fold 2 को 1,999 डॉलर (करीब 1,48,300 रुपए) के प्राइस टैग के साथ अमेरिका में लॉन्च किया गया है। हालांकि फोन की भारतीय कीमत अलग हो सकती है, जिसका ऐलान बाद में होगा। Samsung Galaxy Z Fold 2 दो कलर ऑप्शन Mystic Black और Mystic Bronze में आएगा। फोन की सेल 18 सितंबर से शुरू होगी। Samsung Galaxy Z Fold 2 को बिक्री के लिए दुनियाभर के 40 मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं फोन की प्री-बुकिंग आज से ही कुछ चुनिंदा मार्केट में शुरू हो गई है।

डिजाइन और डिस्प्ले
Samsung Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन में 7.6 इंच की फुल HD+ फोल्डेबल डायनमिक एमोलेड इनफिन्टिव O डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश्ड रेड 120Hz होगा, जबकि ऑस्पेक्ट रेश्यो 22.5:18 होगा। वहीं डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1768/2208 पिक्सल होगा। फोन में 6.2 इंच की एक सुपर एमोलेड इन्फिनिटिव फ्लेस डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 816/2260 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेश्यो 25:9 है।

परफॉर्मेंस
Galaxy Z Fold 2 में Octa-core Qualcomm Snapdragon 865+ SoC प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। Samsung Galaxy Z Fold 2 में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI 2.5 दिया गया है।

कैमरा
आगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Samsung Galaxy Z Fold 2 के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 12MP होगा, जिसे f/1.8 अपर्चर के साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 960 फ्रेम पर सेंकेड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। वही सेल्फी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए Galaxy Z Fold 2 के कवर स्क्रीन के साथ ही मेन स्क्रीन पर 10MP का कैमरा दिया जाएगा।

बैटरी
Galaxy Z Fold 2 में पावरबैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही फोन में वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर का सपोर्ट मिलेगा।

अन्य फीचर्स
Samsung Galaxy Z Fold 2 कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, UWB (अल्ट्रा वाइड बैंड) और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन कुछ प्री-लोडेड फीचर जैसे ऑटो सीन ऑप्टिमाइजेशन , Bixby Vision, Group Selfie, HDR10+ Video, Live Focus,और Panorama के साथ आएगा।