मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके कथित दोस्त संदीप सिंह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। संदीप सिंह खुद को सुशांत का बहुत अच्छा दोस्त बताते हैं लेकिन बहुत से लोगों का कहना है कि सुशांत का परिवार संदीप सिंह को जानता ही नहीं था। अब संदीप सिंह की कॉल डीटेल सामने आई है जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं और उनके खुद के दावों पर सवाल खड़ा हो रहा है।
लंबे समय से सुशांत के संपर्क में नहीं थे संदीप
एक निजी चैनल का दावा है कि उसके हाथ संदीप सिंह की कॉल डीटेल हाथ लगी है। इस डीटेल के मुताबिक खुद को सुशांत का अच्छा दोस्त कहने वाले संदीप सिंह पिछले 10 महीनों से सुशांत के संपर्क में ही नहीं थे। संदी और सुशांत के बीच आखिरी बार बात 1 सितंबर 2019 में हुई थी। सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह अचानक एक बार फिर चर्चा में आ गए क्योंकि सुशांत की बॉडी के साथ हॉस्पिटल और मॉर्चरी में भी संदीप दिखाई दिए थे। सवाल यह भी है कि जब संदीप खुद को सुशांत का नजदीकी दोस्त बताते हैं तो आखिर इतने महीनों से उनके बीच कोई संपर्क क्यों नहीं था।
संजय निरूपम के संपर्क में थे संदीप सिंह
संदीप सिंह के कॉल डीटेल से यह तो साफ होता ही है कि वह सुशांत के संपर्क में पिछले 10 महीनों से नहीं थे। इसके साथ ही इस डीटेल से यह जरूर पता चला है कि संदीप और कांग्रेस नेता संजय निरूपम के संपर्क में जरूर थे।
ऐम्बुलेंस ड्राइवर को संदीप ने किया था कॉल
संदीप के कॉल डीटेल से यह भी पता चला है कि वह सुशांत की बॉडी ले जाने वाली ऐम्बुलेंस के ड्राइवर अक्षय बंडगार के भी संपर्क में थे। संदीप ने अक्षय को पहला कॉल 14 जून को सुशांत के निधन वाले दिन किया था जबकि उनका अगला कॉल 16 जून को सुशांत के निधन के 2 दिन बाद किया जाता है। अब सवाल यह है कि 15 जून को सुशांत के अंतिम संस्कार के बाद भी 16 जून को संदीप सिंह ने ऐम्बुलेंस ड्राइवर को कॉल क्यों किया था।