सेंसेक्स 141 अंक उछल कर 38,182 पर बंद हुआ

0
783

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में बीएसई 141.51 अंक या 0.37% ऊपर 38,182.08 पर और निफ्टी 60.65 पॉइंट या 0.54% ऊपर 11,274.70 पर बंद हुआ।

आज बीएसई 127.85 अंक ऊपर और निफ्टी 56.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 390.12 अंक तक और निफ्टी 123.25 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।आज इमामी लिमिटेड के शेयर में 120% का उछाल रहा। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 15.12 अंक ऊपर 38,040.57 पर और निफ्टी 13.90 पॉइंट ऊपर 11,214.05 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया1.65 %
ICICI बैंक1.61 %
कोटक बैंक1.21 %
HDFC बैंक0.67 %
इंडसइंड बैंक0.05 %