कोटा। कोटा में प्लाज्मा डोनेशन की मशाल अब तेजी से चलने लगी है, लोग स्वेच्छा से भी आगे आकर प्लाज्मा डोनेशन कर रहे हैं, और ये कार्य टीम जीवनदाता के सहयोग से संभव हो सका है। लगातार लोगों को सेवाभाव से प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए ये टीम सोशल मीडिया पर जमकर जागरूकता पैदा कर ही है, जिसका परिणाम ये हुआ की कोरोना की जंग जीतने वाले प्रबुद्ध लोग आगे आ रहे हैं।
टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कोटा में 11वां डोनेशन रामपुरा निवासी सर्राफा बोर्ड कोटा के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी द्वारा किया गया और उन्होंने आश्वस्त भी किया कि आने वाले समय में वह लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। इससे पूर्व भी सर्राफा बोर्ड के सदस्य विनय गोयल द्वारा भी प्लाज्मा डोनेशन किया जा चुका है।
इनमे लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी, वर्तमान सचिव प्रमोद विजय व सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र का भरपूर सहयोग रहा है। ओमप्रकाश सोनी ने ऐ पॉजिटिव प्लाज़्मा का दान शुक्रवार को किया।
सोशल मीडिया कोरोना जंग में बनी मददगार
गुप्ता ने बताया कि अलग-अलग ग्रुपों में टीम जीवनदाता के सदस्य मनोज जैन, नितिन मेहता, वर्धमान जैन, प्रतीक अग्रवाल, अंकित पोरवाल सुबह वाटसअप, फेसबुक, ट्यूटर, स्टाग्राम व सोशल मीडिया पर प्लाज्मा आवश्यकता का मैसेज चलाते हैं। उसके बाद कॉल भी करते हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं से फोन व मैसेज आने शुरू हो जाते हैं। उन पर तेजी से वर्क किया जाता है, और पूरी कोशिश करने के बाद सफलता मिल जाती है या कई बार पूरी मेहनत बेकार भी हो जाती है।
टीम का जोश कभी कम नहीं होता
टीम का जोश कभी कम नहीं होता और अनवरत अपने कार्य को जारी रखते हैं। सोशल मीडिया इस समय कोरोना की जंग में लोगों का जीवन बचाने के लिए घर बैठे ही लोगों की मददगार साबित हो रही है। गुप्ता ने बताया कि प्लाज्मा डोनेशन के लिए लोगों को आगे आना होगा। तभी लोगों का अनमोल जीवन बचाया जा सकेगा। इस दौरान आनंद राठी, लायंस क्लब के सचिव प्रमोद विजय, भाजपा जिला महामंत्री जगदीश जिंदल व उपाध्यक्ष रितेश चित्तौड़ा ने पहुंचकर डोनर का उत्साहवर्धन किया ।