नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 25.68 अंक यानी 0.07 फीसदी ऊपर 37956.01 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.06 फीसदी यानी 7.10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11169.40 के स्तर पर खुला।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफ्राटेल, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉक्टर रेड्डी, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम और कोटक बैंक की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, श्री सीमेंट, मारुति, वेदांता लिमिटेड, विप्रो, आईओसी, यूपीएल और बजाज ऑटो के शेयर गिरावट पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज ऑटो और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मीडिया, मेटल, बैंक और एफएमसीजी शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सुबह 9.12 बजे सेंसेक्स 247.74 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के बाद 38178.07 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 68.95 अंक यानी 0.62 फीसदी ऊपर 11231.20 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले पांच कारोबारी दिनों से शेयर बाजार तेजी पर बंद हो रहा है। मंगलवार को सेंसेक्स 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 511.34 अंक ऊपर 37930.33 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.27 फीसदी ऊपर 140.05 अंकों की बढ़त के साथ 11162.25 के स्तर पर बंद हुआ था।