दिल्ली बाजार / खान पान की दुकानों की मांग बढ़ने से पाम तेल में सुधार

0
607

नयी दिल्ली। देश में सस्ते खाद्य तेलों का आयात बढ़ने से मंगलवार को देशी तेल तिलहनों के भाव दबाव में बने रहे। दूसरी ओर लॉकडाऊन में ढील के बाद होटलों और छोटे खान पान की दुकानों की मांग बढ़ने से पाम तेल कीमतों में सुधार रहा। सस्ते पामतेल की आयात बढ़ने से सोयाबीन डीगम की भी मांग कमजोर रही और सोयाबीन तेल कीमतों में हानि दर्ज हुई। वायदा कारोबार में भी सोयाबीन के भाव टूटने से यहां सोयाबीन दिल्ली, इंदौर कीमतों तथा सोयाबीन दाना (तिलहन) में मामूली गिरावट दर्ज हुई।

इसके अलावा सस्ते तेलों का आयात बढ़ने से तिलहन फसल- सरसों दाना और मूंगफली दाना के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। सूत्रों ने कहा कि स्थानीय मांग होने के बावजूद सस्ते आयात के बढ़ने के कारण वायदा और हाजिर मंडियों में सूरजमुखी, सोयाबीन दाना जैसे तिलहनों के भाव लागत से भी कम हैं जिससे तिलहन उत्पादक किसान, तेल उद्योग और आम उपभोक्ता परेशान हैं। मंगलवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,665- 4,715 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,740 – 4,790 रुपये। वनस्पति घी- 965 – 1,070 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,480 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,875 – 1,925 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,540 – 1,680 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,640 – 1,760 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,180 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,960 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,050 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,360 (संभावित रूप से पामोलीन सम्मिश्रित) 7,290 रुपये (बगैर सम्मिश्रित)। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,800 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,700 रुपये। पामोलीन कांडला- 7,960 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,660- 3,685 लूज में 3,395–3,460 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।