CBSE 10वीं का रिजल्ट बिना मेरिट लिस्ट हुआ घोषित, यहां देखें

0
1001

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा। सीबीएसई की एक अधिकारी के मुताबिक 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट दोपहर में जारी होगा। 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, and results.nic.in पर चेक किए जा सकेंगा।

स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट (CBSE Board Result) चेक करने के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा। 10वीं की परीक्षा में कुल 18,89,878 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए थे, जिसमें से 78,8,195 लड़कियां, 11,01,664 लड़के और 19 ट्रांसजेंडर शामिल थे। सीबीएसई दसवीं की मार्कशीट भी डिजिलॉकर के जरिए उपलब्ध कराएगा। सीबीएसई के जिन स्टूडेंट्स का मोबाइल नंबर सीबीएसई के पास रजिस्टर किया गया है उन पर डिजिलॉकर के अकाउंट्स का लॉग इन पासवर्ड भेजा जाएगा।

डिजिलॉकर ऐप इन लिंक पर क्लिक कर करें डाउनलोड..

  • एंड्रॉएड फोन – गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
  • https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android
  • आईफोन एप्पल एप स्टोर से करेंडाउनलोड
  • https://apps.apple.com/in/app/digilocker/id1320618078

DigiLocker ऐप के जरिए अपने अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। एप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और 6 अंकों के रोल नंबर से लॉग इन करना होगा। डिजिलॉकर की डिटेल्स सीबीएसई द्वारा स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।

CBSE Class 10th Result 2020 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

  • स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • स्टूडेंट्स वेबसाइट पर दिए गए 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब अपने रिजल्ट का प्रिंट ले लें।