टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी की अभिनव फाइनेंस योजना

0
623

कोटा । भारत में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) कंपनी ने विशेष फाइनेंस स्कीम की घोषणा की है। इसका मकसद टोयोटा के मॉडल खरीदने के निर्णय को आसान करना है। विशेष लाभ की विस्तृत श्रृंखला में अनूठी बायबैक पेशकश से लेकर ईएमआई शामिल हैं। इसका मकसद ग्राहकों को सुविधा और सहूलियत सुनिश्चित देना है।

नई डील्स में एक अनूठी आश्वस्त बायबैक की पेशकश है जो यारिस और ग्लांजा पर 55 प्रतिशत है। देश में टोयोटा के सभी मॉडल पर तीन महीने की ईएमआई टालने की पेशकश है। इस पहल पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड सर्विसेज नवीन सोनी ने कहा, बाजार में कुछ अच्छी गति देखने तो मिली हैं।

इससे मई में जितनी बिक्री हुई थी उसके मुकाबले बिक्री में दूनी वृद्धि हुई है। टोयोटा में ग्राहक सबसे पहले के दर्शन पर दृढ़ता से विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं के अनुरूप काम करना है और इसके लिए शीघ्र, किफायती, पारदर्शी और व्यैक्तिक सेवाएं मुहैया कराना है।