रेखा के बंगले तक पहुंचा कोरोना, सिक्यॉरिटी गार्ड पॉजिटिव निकला

0
848

मुंबई। मायानगरी मुंबई में कोरोना वायरस का कहर कितना बढ़ गया है, शनिवार देर रात इसकी बानगी देखने को मिली। महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार पर कोरोना वायरस का हमला हो गया। पहले अमिताभ बच्चन और फिर अभिषेक बच्चन पॉजिटिल पाए गए। इसके साथ ही खबर आई कि एक्ट्रेस रेख का बंगला भी सील कर दिया गया है।

रेखा के बंगाले के सिक्यॉरिटी गार्ड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई महानगर पालिका ने यह कदम उठाया। साथ ही पूरे इलाके को कंटोनमेंट जोन करार दे दिया गया है। बता दें, इससे पहले करण जौहर, आमिर खान और जाह्नवी कपूर के स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है।

सी स्प्रिंग नामक इस बंगले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और बीएमसी ने इलाके को पूरी तरह सैनिटाइज किया है। रेखा के बंगले पर आमतौर पर दो सुरक्षा गार्ड होते हैं, जिनमें से एक संक्रमित पाया गया है। रेखा या उनके कार्यालय से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की भी कोरोना जांच होगी या नहीं।