होम लोन इतना सस्ता यकीन नहीं होता, 7 % से भी कम ब्याज पर

0
1565

नई दिल्ली। कोरोना के चलते प्रॉपर्टी की बिक्री में 40 फीसदी तक की कमी आई है। इस कारण इसकी कीमत भी कम हुई है। इसीलिए अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये सही समय हो सकता है। आमतौर पर लोग घर या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेते हैं। अगर आप भी लोन लेकर घर खरीदेंगे तो आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि किस बैंक से लोन लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। हम आपको ऐसे ही बैंकों की होम लोन ब्याज दरों के बारें में बता रहे हैं। आप इनमें से किसी में भी अपनी सुविधा के अनुसार लोन के लिए अप्लाय कर सकते हैं।

कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन

बैंकब्याज दरप्रोसेसिंग फीस
एक्सिस 7.75- 8.55लोन अमाउंट की 1 फीसदी (10 हजार रुपए अधिकतम)
HDFC 6.95-8.20लोन अमाउंट की 0.5 फीसदी (3 हजार रुपए अधिकतम)
SBI6.95-7.50लोन अमाउंट की 0.5 फीसदी
केनरा बैंक6.90-8.90लोन अमाउंट की 0.5 फीसदी (10 हजार रुपए अधिकतम)
बैंक ऑफ बड़ौदा7.35-8.25लोन अमाउंट की 0.5 फीसदी (25 हजार रुपए अधिकतम)
यूनियन बैंक 6.70-7.65लोन अमाउंट की 0.50 फीसदी (10 हजार रुपए अधिकतम)
ICICI बैंक7.45-8.550.5-1 फीसदी तक
BOM7.05-8.45लोन अमाउंट की 0.25 फीसदी (25 हजार रुपए अधिकतम)
PNB7.00-7.60लोन अमाउंट की 0.35 फीसदी (15 हजार रुपए अधिकतम)
सेन्ट्रल बैंक6.85-7.10लोन अमाउंट की 0.5 फीसदी (20 हजार रुपए अधिकतम)
BOI6.85-7.75लोन अमाउंट की 0.25 फीसदी (20 हजार रुपए अधिकतम)

अगर आप 7 फीसदी ब्याज पर लोन लेते हैं तो कितनी EMI देनी होगी

होम लोन अमाउंट25 लाख रु.
अवधि20 साल
EMI19,382 रु.
कुल ब्याज21,51,794 रु.
कुल पेमेंट46,51,794 रु.