बाजार लाल निशान पर बंद, सेंसेक्स 143 और निफ्टी 45 अंक फिसला

0
553

मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 143.36 अंक नीचे 36594.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.42 फीसदी गिरकर 45.40 अंक नीचे 10768.05 के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस, सन फार्मा, ब्रिटानिया, टीसीएस, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एक्सिस बैंक, गेल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, इंफ्राटेल, टाइटन, एसबीआई, अडाणी पोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल, पीएसयू बैंक, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक और ऑटो शामिल हैं।

बीएसई पर करीब 58 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 143 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,833 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,003 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,664 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 111 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 48 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 307 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 288 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में गिरावट

बैंकगिरावट (%)
सिटी यूनियन बैंक4.70 %
RBL बैंक3.85 %
एक्सिस बैंक3.14 %
इंडसइंड बैंक3.13 %
ICICI बैंक2.75 %

आज के टॉप-5 शेयर

कंपनीLTPबढ़तबढ़त (%)
IOL केमिकल्स695.4571.8011.51
बॉम्बे बर्मा1226.50101.259.00
डेन नेटवर्क77.655.858.15
लिंडे इंडिया696.6543.106.59
गुजरात गैस लिमिटेड306.6017.956.22

लाल निशान पर खुला था बाजार
आज शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 125.22 अंक यानी 0.34 फीसदी नीचे 36612.47 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.36 फीसदी यानी 39.05 अंकों की गिरावट के साथ 10774.40 के स्तर पर खुला था।