नई दिल्ली। शाओमी अपना नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन कंपनी की Mix सीरीज का हिस्सा होगा। इस मॉडल को Xiaomi Mi 10 Pro+ भी हो सकता है। हाल ही में रेडमी के प्रॉडक्ट डायरेक्टर Wang Teng ने यह कन्फर्म किया है कि यह फोन अभी टेस्टिंग फेज में हैं। उन्होंने यह भी कन्फर्म किया है कि इस फोन की कीमत काफी ज्यादा होने वाली है। इस फोन के बारे में अब बड़ी जानकारी सामने आई है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा जो कि हाल ही में लॉन्च किया गया है।
इस फोन में इस्तेमाल किए जाने वाला प्रोसेसर अभी तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल लेनोवो और आसुस भी अपने फोन में करने वाले हैं। ये दोनों फोन गेमिंग स्मार्टफोन होंगे। यह प्रोसेसर क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर है जिससे कंपनी ने हाल ही में पर्दा उठाया है। स्मार्टफोन्स के लिए यह कंपनी अभी तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल मौजूदा समय में 140 डिवाइस में किया जाता है। कंपनी का कहना है कि नया प्रोसेसर पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगा।
लॉन्च हो चुकी है Mi 10 सीरीज
शाओमी के Mi 10 और Mi 10 Pro स्मार्टफोन में कई चीजें एक जैसी हैं। केवल इन स्मार्टफोन के बैटरी, कैमरे और स्टोरेज में अंतर है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का एमोलेड फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। होल पंच में फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कि टॉप लेफ्ट कॉर्नर में है। शाओमी के ये दोनों फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से पावर्ड हैं।
स्मार्टफोन कंपनी के MIUI 11 के साथ Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 5G सपॉर्ट के साथ आते हैं। Mi 10 में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,780 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, Mi 10 Pro स्मार्टफोन में 50W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। इन दोनों स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। Mi 10 के बैक में मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है।