सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक उछलकर 36,738 पर बंद, निफ्टी 10,800 पार

0
523

मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 408.68 अंक ऊपर 36737.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.01 फीसदी उछलकर 107.70 अंक ऊपर 10813.45 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को बाजार पांच दिनों की तेजी के बाद लाल निशान पर बंद हुआ था।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज हिंडाल्को, एचडीएफसी, एसबीआई, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, गेल, बजाज फिन्सर्व, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंफ्राटेल, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, मारुति, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ब्रिटानिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

बीएसई के इन बैंक शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
RBL बैंक1.82 %
इंडसइंड बैंक1.44 %
एक्सिस बैंक1.20 %
कोटक बैंक1.16 %
सिटी यूनियन बैंक1.15 %

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, ऑटो और आईटी शामिल हैं।

हरे निशान पर खुला था बाजार
आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 195.08 अंक यानी 0.54 फीसदी ऊपर 36524.09 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.51 फीसदी यानी 54.70 अंकों की बढ़त के साथ 10760.45 के स्तर पर खुला था।