Renault की कारों पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

0
624

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप से देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। इसे देखते हुए कार कंपनियां इन दिनों कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट दे रही हैं, ताकि कारों की बिक्री को रफ्तार दी जा सके। Renault अपनी कारों पर इस महीने 70 हजार रुपये तक के फायदे दे रहा है। आइए आपको बताते हैं कि जुलाई में रेनॉ की किस कार पर कितने रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

क्विड: रेनॉ की इस पॉप्युलर छोटी कार पर इस महीने 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी इस कार पर 7 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट भी दे रही है। रेनॉ क्विड की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है।

ट्राइबर:रेनॉ की इस छोटी 7-सीटर कार पर इस महीने 30 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इसमें 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं। ट्राइबर पर भी कंपनी अतिरिक्त 7 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट दे रही है। रेनॉ ट्राइबर की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

डस्टर
रेनॉ की इस एसयूवी पर जुलाई में 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं। इसके अलावा रेनॉ अपनी इस एसयूवी पर 20 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट भी दे रहा है। डस्टर की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है।

कम इंट्रेस्ट रेट और 3 महीने EMI फ्री ऑफर
70 हजार रुपये तक डिस्काउंट के अलावा रेनॉ की कार खरीदने के लिए 8.25 पर्सेंट के कम इंट्रेस्ट रेट पर लोन का ऑफर उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी कार खरीदने के बाद शुरुआती तीन महीने तक EMI नहीं देने की सुविधा भी दे रही है, यानी कार खरीदने के तीन महीने बाद EMI शुरू होगी।

डीलरशिप पर करना चाहिए संपर्क
रेनॉ की कारों पर मिल रहे ये ऑफर वेरियंट, कलर, शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको इस महीने रेनॉ की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल सकता है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत एक्स शोरूम की हैं।