राजस्थान बोर्ड /91. 96 प्रतिशत रहा 12वीं विज्ञान का परिणाम

0
737

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज घोषित 12वीं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा। राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर से विशेष तौर पर अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पहुंचकर मीडिया के समक्ष बटन दबाकर परिणाम जारी किया।

डोटासरा ने बताया कि परीक्षा के लिए विज्ञान वर्ग में दो लाख 39 हजार 767 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे जिनमें से दो लाख 37 हजार 305 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें दो लाख 18 हजार 232 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल परीक्षा परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा जो गतवर्ष की तुलना में 1.22 प्रतिशत कम है। गत वर्ष यही परिणाम 92.88 प्रतिशत रहा था।

प्रतिशत में छात्राओं ने बाजी मारी
इस साल भी छात्राओं ने परिणाम के प्रतिशत में बाजी मारी। कुल छात्र का प्रतिशत 90.14 प्रतिशत रहा, जबकि छात्राओं का 92.96 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। पिछले साल भी छात्राओं ने बाजी मारी थी।