नई Kia Seltos Gravity से उठा पर्दा, जानें क्या है खास

0
997

नई दिल्ली। कोरियन कार कंपनी Kia Motors ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी Seltos का अपडेटेड मॉडल पेश किया है। 2021 Kia Seltos में पहले के मुकाबले अब ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। साथ ही कंपनी Kia Seltos का एक नया टॉप वेरियंट Seltos Gravity लेकर आई है। Kia Seltos Gravity का लुक और इंटीरियर अन्य वेरियंट्स से अलग है। अपडेटेड सेल्टॉस और सेल्टॉस ग्रैविटी को अभी किआ के घरेलू बाजार साउथ कोरिया में पेश किया गया है।

सेल्टॉस के नए टॉप वेरियंट ग्रैविटी में अन्य वेरियंट से अलग 3-डायमेंशनल डिजाइन एलिमेंट्स के साथ नई क्रोम फ्रंट ग्रिल और नए स्टाइल के ड्यूल-टोन 18-इंच मशीन्ड अलॉय वील्ज दिए गए हैं। कंपनी ने सेल्टॉस के इस नए वेरियंट में आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, डोर गार्निश और रियर स्किड प्लेट पर सिल्वर फिनिश दी है।

इंटीरियर: कैबिन की बात करें, तो सेल्टॉस ग्रैविटी में एक्सक्लूसिव ग्रे कलर इंटीरियर दिया गया है। कोरिया, यूएस और रूस में सेल्टॉस का लेफ्ट-हैंड ड्राइव मॉडल बिकता है, जिसका डैशबोर्ड लेआउट भारत में बिकने वाले राइट-हैंड ड्राइव मॉडल से थोड़ा अलग है। सेल्टॉस के इंडियन मॉडल में टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए को-जॉइंड हाउसिंग है, जबकि लेफ्ट-हैंड ड्राइव मॉडल में टच डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए सेपरेट लेआउट हैं।

सिक्यॉरिटी फीचर:सेल्टॉस ग्रैविटी में हाई-एंड सेफ्टी और सिक्यॉरिटी फीचर्स दिए गए हैं। इनमें फॉरवर्ड कलिजन प्रिवेंशन असिस्टेंस सिस्टम और रियर पैसेंजर नोटिफिकेशन शामिल हैं। रियर पैसेंजर नोटिफिकेशन फीचर पीछे बैठने वाले पैसेंजर (बच्चे या बुजुर्ग) के कार से उतरने के दौरान ड्राइवर को रिमाइंड कराता है।

ग्रैविटी वेरियंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और UVO कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर दिए हैं।

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर:दूसरी ओर, अपडेटेड सेल्टॉस (2021 Kia Seltos) में किआ ने अब लेन कीप असिस्ट और हाई-बीम असिस्ट फंक्शन जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड (सभी वेरियंट में) शामिल कर दिए हैं।

दो इंजन ऑप्शन:सेल्टॉस ग्रैविटी के कोरियन मॉडल में दो इंजन ऑप्शन हैं। इनमें 177bhp पावर वाला 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 136bhp पावर वाला 1.6-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। दोनों इंजन के साथ ऑल-वील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन दिया गया है।

भारत में लॉन्च होगी या नहीं?:सेल्टॉस ग्रैविटी को भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर अभी किआ मोटर्स ने कोई ऑफिशल घोषणा नहीं की है। हालांकि, कुछ समय बाद कंपनी इसे स्पेशल एडिशन के रूप में भारत में लॉन्च कर सकती है।