सस्ता हुआ सोना, फिर भी भाव 48,811 रुपये प्रति दस ग्राम

0
468

नई दिल्ली। लगातार चार दिन की तेजी के बाद सोने कीमत में आज गिरावट आई।डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को सोने की कीमत 85 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में प्रति किलो 144 रुपये की गिरावट आई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई, जिसके बाद अब नया भाव 48,811 रुपये हो गया। पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 48,896 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

सोने के साथ चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को चांदी के भाव में 144 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई, जिसके बाद अब नया भाव 49,880 रुपये पर आ गया। इसके पहले दिन एक किलोग्राम चांदी का भाव 49,736 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

रिकॉर्ड स्तर के बाद गिरावट
इससे पहले विदेशी बाजारों से मिले तेजी के रुझानों सोमवार को घरेलू वायदा एवं हाजिर बाजार में सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर चला गया था और चांदी की भी चमक बढ़ गई थी। हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते सोने का भाव में गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव करीब एक महीने से ज्यादा समय के ऊंचे स्तर पर चला गया।