सेंसेक्स 160 अंक ऊपर खुला, ट्रेडिंग के दौरान 479 अंक तक गया

0
708

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 160.3 अंक ऊपर और निफ्टी 74.35 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 479.39 अंक तक और निफ्टी 142 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे। उस दिन दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 640.32 अंक तक और निफ्टी 180.75 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 523.68 अंक ऊपर 34,731.73 पर और निफ्टी 152.75 पॉइंट ऊपर 10,244.40 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल बैंक शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
RBL बैंक7.79 %
बंधन बैंक7.13 %
फेडरल बैंक5.20 %
इंडसइंड बैंक3.18 %
ICICI बैंक3.00 %
कोटक बैंक2.29 %
सिटी यूनियन बैंक1.93 %
एक्सिस बैंक1.92 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया1.68 %
HDFC बैंक0.85 %

अमेरिकी बाजारों में रहा उतार-चढ़ाव शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 208.64 अंक नीचे 25,871.50 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.03 फीसदी बढ़त के साथ 3.07 अंक ऊपर 9,946.12 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.56 फीसदी गिरावट के साथ 17.32 पॉइंट नीचे 3,098.02 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.26 फीसदी बढ़त के साथ 7.68 अंक ऊपर 2,975.31 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।