मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया है। फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग और बड़ी संख्या में सुशांत के फैन्स का यह आरोप है कि बॉलिवुड में चलने वाली खेमेबाजी और भाई-भतीजावाद के कारण सुशांत सिंह राजपूत को काम नहीं मिल रहा था। इन लोगों में सलमान खान और करण जौहर जैसे बड़े नाम भी बताए जा रहा हैं। कहा जा रहा है कि काम नहीं मिलने के कारण सुशांत इसके कारण डिप्रेशन में आ गए और उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
इन आरोपों को देखते हुए मुंबई पुलिस प्रफेशनल राइवलरी के ऐंगल से सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच कर रही है। इस बीच बिहार में करण जौहर और सलमान खान समेत फिल्म इंडस्ट्री के 8 लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया गया है। सलमान खान का नाम आने के बाद पटना में उनके खिलाफ प्रदर्शन कर फुतले फूंके गए और उनके ब्रैंड बीइंग ह्यूमन के आउटलेट पर तोड़-फोड़ भी की गई है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर सुशांत की आत्महत्या के मामले में सलमान खान का नाम आखिर आया कहा से है? और अगर सलमान खान सुशांत सिंह राजपूत से नाराज भी थे तो उसका क्या कारण था?
सुशांत के साथ फिल्म करने वाले थे सलमान?
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोग बताते हैं कि सलमान खान एक फिल्म बनाना चाहते थे जिसमें सुशांत सिंह राजपूत को लीड रोल के लिए फाइनल किया गया था। इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी पूरी हो चुकी थी और सलमान खान को भी उस किरदार के लिए सुशांत सिंह राजपूत पर्फेक्ट चॉइस लगे। लेकिन शुरू होने से पहले ही यह फिल्म बंद हो गई और उसके बाद कभी बनी ही नहीं। बताया जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत से नाराजगी के कारण सलमान ने यह फिल्म बंद कर दी थी।
क्या सूरज पंचोली बने फिल्म बंद होने की वजह?
फिल्म इंडस्ट्री में सभी लोग जानते हैं कि सलमान खान और आदित्य पंचोली की काफी अच्छी दोस्ती है। इसी दोस्ती के चलते सलमान खान ने अपने प्रॉडक्शन हाउस के बैनर तले साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से सूरज पंचोली को लॉन्च किया था। बताया जाता है कि एक बार मुंबई के एक पब में किसी पार्टी के दौरान सूरज पंचोली और सुशांत सिंह राजपूत में कुछ गरमा-गरमी हो गई थी। इन दोनों की लड़ाई की बात बाद में सलमान खान तक भी पहुंच गई थी।
कहा जाता है कि इसके बाद सलमान ने नाराजगी जाहिर करने के लिए सुशांत सिंह राजपूत को फोन भी किया था लेकिन सुशांत ने इस लड़ाई में सूरज पंचोली की गलती बता दी जिस पर सलमान खान बुरा मान गए और उन्होंने सुशांत के लीड रोल वाली फिल्म बंद कर दी। इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो कन्फर्म नहीं है लेकिन यह बात सभी जानते हैं कि सलमान खान सूरज पंचोली का काफी सपोर्ट करते रहे हैं। यहां तक कि जिया खान की आत्महत्या के बाद उनकी मां राबिया ने सलमान खान पर यह आरोप भी लगाया था कि उन्होंने सूरज पंचोली के लिए कथित तौर पर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।
सुशांत सिंह राजपूत को नहीं मिलने दी गईं फिल्में?
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर रहे अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनकी फैमिली पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि सलमान के परिवार से विवाद होने और ‘दबंग 2’ से निकाले जाने के बाद सोहेल और अरबाज खान ने हर उस प्रॉडक्शन हाउस पर दबाव बनाया था जो अभिनव के साथ काम करना चाहता था।
इंडस्ट्री के कुछ सूत्रों की मानें तो ऐसा सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी हुआ। कहा जाता है कि सलमान खान और उनके असोसिएट्स ने कथित तौर पर हर उस प्रॉडक्शन हाउस पर सुशांत को निकालने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया जो सुशांत के साथ फिल्में करना चाहते थे। वैसे भी कांग्रेस नेता संजय निरुपम और कुछ अन्य लोगों ने यह आरोप भी लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को 7 फिल्मों में साइन किया गया था लेकिन 6 महीने के अंदर ही उन्हें इन सभी फिल्मों से निकाल दिया गया था। कहा जा रहा है कि इसी कारण सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन का भी शिकार हो गए थे।