नई दिल्ली। WhatsApp इन दिनों तरह-तरह के अपडेट्स लेकर आ रहा है और इसी कड़ी में अब एक नए डिजाइन वाला मेन्यू लेकर आ रहा है। इसके बाद इसमें कई चीजें अपडेट होंगी। इस अपडेट के बाद स्मार्टफोन यूजर्स को कई तरह के फीचर्स मिलने वाले हैं तो व्हाट्सएप यूज हालांकि, फिलहाल यह अपडेट iOS यूजर्स के लिए ही आने वाला है।
फिलहाल यह बीटा वर्जन यूजर्स के लिए उपलब्ध है और सभी यूजर्स के लिए आने में वक्त लग सकता है। व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी WABetainfo ने दी है।
इसमें कहा गया है कि iOS यूजर्स के लिए व्हाट्सएप मेन्यू को रीडिजाइन किया गया है। इसके बीटा वर्जन v2.20.70.19 में ये सारे व्हाट्सएप फीचर्स शेयर किए गए हैं।
इसमें iPhone के शेयर शीट मेन्यू में जो फीचर्स जोड़े गए हैं उनमें कॉन्टेक्ट शॉर्टकट के अलावा और भी चीजें हैं। शेयर शीट फीचर की मदद से यूजर जब भी कुछ शेयर करेगा तो उन व्हाट्सएप ग्रुप्स या कॉन्टेक्ट्स के बबल बन जाएंगे जिनसे आपकी चैटिंग सबसे ज्यादा होती है।
वैसे कुछ यूजर्स इन अपडेट्स के साथ शेयरिंग की समस्या का सामना कर रहे हैं लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसके लिए नया अपडेट रोल आउट करेगा। इसके अलावा इस अपडेट में ऐप को भी रीडिजाइन मेन्यू दिया गया है जो काफी कुछ iOS 13 जैसा है।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान व्हाट्सएप में कई तरह के अपडेट्स आए हैं और इनमें से कुछ अपडेट्स यूजर्स के बड़े काम के हैं। खासतौर पर वीडियो कॉलिंग के लिए लाया गया फीचर। लेकिन यह नया अपडेट आईफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप चैटिंग का पूरा अनुभव बदलकर रख देगा। पहले। हालांकि, फिलहाल इस बात का पता नहीं लग पाया है कि ये अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब आने वाली है।