PNB ATM कार्ड की यह खबर चौंका देगी आपको

0
993

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हाल ही में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय हुआ है। इस विलय के बाद देश के इस दूसरे सबसे बड़े बैंक PNB में कई तरह के बदलाव हुए हैं। PNB के ग्राहक अपनी चेकबुक, पासबुक और ATM कार्ड को उलझन में चल रहे थे कि क्या इसमें बदलाव होगा या यह जारी रहेगा।

PNB ने साफ कर दिया कि किसी भी ग्राहक को ATM कार्ड बदलना नहीं होगा और पुराने ATM कार्ड ही पहले की तरह चलते रहेंगे। ग्राहक बगैर किसी अतिरिक्त शुल्क के उसके 13 हजार से ज्यादा ATM का उपयोग कर सकेंगे। यदि किसी ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अपडेट या रजिस्टर करना हो तो वो अपने मूल बैंक की किसी भी शाखा में जाकर करा सकते हैं।

इसके अलावा ग्राहक बिना किसी चिंता के वर्तमान पासबुक और चेकबुक का उपयोग करे। यदि किसी प्रकार का बदलाव होगा तो पहले ग्राहकों को सूचित किया जाएगा, उस वक्त तक बिना किसी चिंता के सेवाओं का आनंद उठाए। ग्राहक अधिक जानकारी के लिए लिंक https://tinyurl.com/tkakqsp पर क्लिक कर सकते हैं।

वित्त मंत्रालय ने कुछ समय पहले देश में 10 सरकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दी थी। इसके बाद ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का उसमें विलय हुआ। PNB के इस विलय के बाद उसकी देश में कुल 11 हजार शाखाएं और 18 हजार एटीएम हो गए हैं। उसका कुल कारोबार 18 लाख करोड़ रुपए का हो गया है। पीएनबी ने ग्राहकों को सतर्क किया कि कोरोना वायरस संकट के दौरान देश में ऑनलाइन फ्रॉड बहुत बढ़ गए हैं इसके चलते धोखेबाजों से सावधान रहें।