कोटा यूआईटी का JEN एवं दलाल 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
1114

कोटा। एसीबी ने गुरुवार को बडी कार्रवाई करते हुए नगर विकास न्यास के जेईएन और उसके दलाल को 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी एएसपी ठाकुर चंद्रशील के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जेईएन सत्यनारायण मीणा यूआईटी में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अनुबंध पर कार्यरत है।

परिवादी की डेढ़ लाख रुपए की राशि रिलीज करने की एवज में चालीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। जो कि सत्यनारायण मीणा ने अपने दलाल शिवराज के माध्यम से ली। दलाल शिवराज होमगार्ड में तैनात है। आरोपी सत्यनारायण के घर पर तलाशी में 6 लाख रुपए की रकम भी बरामद की जा चुकी है।

परिवादी ने एसीबी में इस बात की शिकायत की थी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो जेईएन ने दलाल होमगार्ड शिवराज गोस्वामी को रिश्वत की रकम देने के लिए कहा। इसके बाद एसीबी ने गुरुवार को ट्रेप की कार्रवाई की। जिसमें होमगार्ड ने रिश्वत की रकम ले ली। इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने दबिश देकर आरोपी शिवराज को पकड़ा।

इसी दौरान एक टीम जेईएएन के ऑफिस और एक टीम आवास पर पहुंच चुकी थी। लेकिन, जेईएएन आवास से घर के लिए निकल चुका था। उसे कार्रवाई का पता लग गया तो वह बचने की कोशिश में शहर में घूमता रहा। एसीबी की टीम भी उसकी लोकेशन पता कर उसका पीछा करती रही।

पलंग के नीचे छिप गया जेईएन
इसी बीच वह केशवपुरा क्षेत्र में एक मकान में जाकर पलंग के नीचे छिप गया। घंटो की मशक्कत के बाद जेईएन को पकड़ा जा सका। एसीबी की टीम को उसकी घर की तलाशी में अब तक 6 लाख रुपए मिल चुके है।