इंदौर। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में अन लॉक-1 के दौरान आज शक्कर, खोपरा गोला-हल्दी में ग्राहकी ज्यादा रही। रवा- मैदा के साथ चना बेसन में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से मांग चली। शक्कर- गोला शक्कर 3450 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला 120 से 135 रुपये प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2300 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी हल्दी खड़ी सांगली 133 से 135, निजामाबाद 90 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।साबूदानासाबूदाना 5000 से 6000, पैकिंग में 6200 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।आटा-मैदागेहूं आटा 1250, मैदा 1300, रवा 1340, चना बेसन 3050 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।