वैश्विक संकेतों से सोना 245 रुपये महंगा होकर 47,664 रुपये बिका

0
482

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख से दिल्ली हाजिर सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 245 रुपये बढ़कर 47,664 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को सोना 47,419 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 110 रुपये की हानि दर्शाती 49,340 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। मंगलवार को यह 49,450 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,720 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव लाभ के साथ 17.70 डॉलर प्रति औंस रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों के आने के पहले निवेशकों ने सतर्क रुख बनाये रखा जिससे बुधवार को सोने के भाव में तेजी आई।’’