अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना सस्ता, जानें भारत में भाव

0
689

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत बुधवार को 47,884 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। HDFC Securities ने यह जानकारी दी है। हालांकि, HDFC Securities के मुताबिक मंगलवार को सोने की कीमत क्या रही, इसका सटीक आंकड़ा तत्काल नहीं मिल सका। लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने के वायदा बाजार खुल गए।

कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए लागू 25 मार्च से लागू लॉकडाउन की वजह से सोने के हाजिर बाजार बंद थे। देशभर में लॉकडाउन से जुड़े नियमों में ढील दी गई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 51,462 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

HDFC Securities में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद देशभर में आभूषण की खुदरा दुकानें धीरे-धीरे खुल रही हैं। हालांकि, आभूषण दुकानों में बहुत कम लोग आ रहे हैं।”

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,718.4 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, चांदी 17.80 डॉलर प्रति औंस पर रही। पटेल ने कहा कि इकोनॉमी के दुबारा खुलने से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। इस वजह से शेयर बाजारों में तेजी आई है और सोने की कीमतों में इस वजह से गिरावट आई है।

सोने की वायदा कीमतों में गिरावट
सोने की वायदा कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। प्रतिभागियों द्वारा सौदे घटाने की वजह से जून में डिलीवरी वाले सोने की वायदा कीमत 196 रुपये या 0.42 फीसद की गिरावट के साथ 46,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। अगस्त में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 60 रुपये या 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 46,498 रुपये प्रति दस ग्राम रही।