सेंसेक्स 284 अंक उछल कर 34,110 पर बंद, ट्राइडेंट लि. के शेयर 20% बढ़े

0
632

मुंबई। बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 359.88 अंक ऊपर और निफ्टी 129.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 663.16 अंक तक और निफ्टी 180.25 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में बीएसई 284.01 अंक या 0.84% ऊपर 34,109.54 पर और निफ्टी 82.45 पॉइंट या 0.83% ऊपर 10,061.55 पर बंद हुआ। आज ट्राइडेंट लिमिटेड के शेयर में 20 फीसदी का उछाल रहा।इससे पहले मंगलवार को बीएसई 522.01 अंक ऊपर 33,825.53 पर और निफ्टी 152.95 पॉइंट ऊपर 9,979.10 पर बंद हुआ था।

पिछले 5 दिन बीएसई और निफ्टी में लगातार बढ़त रही

तारीखबीएसईनिफ्टी
बुधवार, 27 मई995.92 अंक285.90 अंक
गुरुवार, 28 मई595.37 अंक175.15 अंक
शुक्रवार. 29 मई223.51 अंक90.20 अंक
सोमवार, 1 जून879.42 अंक245.85 अंक
मंगलवार, 2 जून522.01 अंक152.95 अंक
कुल बढ़त3216.23 अंक950.05 अंक

इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
सिटी यूनियन बैंक3.47 %
कोटक बैंक3.31 %
RBL बैंक2.83 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया2.70 %
ICICI बैंक2.34 %
HDFC बैंक2.24 %

बीएसई पर करीब 32 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 133 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,659 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,667 कंपनियों के शेयर बढ़त में 855 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 50 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 58 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 497 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 158 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा