राजस्थान में 25 जून को मानसून आने की संभावना

0
735

जयपुर। मानसून के राजस्थान में भी इस बार तय समय पर ही यानी 24 या 25 जून तक प्रवेश करने की संभावना है। जयपुर में 29 जून तक मानसून पहुंच सकता है और 23 सितंबर तक विदाई हो सकती है। मौसम विभाग, जयपुर के डायरेक्टर शिव गणेश ने बताया कि पूवार्नुमान के मुताबिक राज्य में औसत से 107% बारिश का अनुमान है।

इसमें 8 फीसदी त्रुटि की संभावना रहती है। राजस्थान में आंधी-अंधड़ के साथ बारिश का दौर जारी है। सोमवार को राजधानी जयपुर सहित चूरू, अजमेर, कोटा, जोधपुर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। चूरू में सबसे ज्यादा 80.6, जयपुर 11.7, अजमेर 2.6 मिमी बारिश हुई। कई इलाकों में 30-40 प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी भी चली। कोटा 40.90 के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा।