Samsung Galaxy A21s भारत में होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत

0
579

नई दिल्ली। सैमसंग A सीरीज के शानदार स्मार्टफोन ए21एस (Samsung Galaxy A21s) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो चुकी हैं। वहीं, अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि कंपनी गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन को 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ भारतीय बाजार में जल्द पेश करेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक गैलेक्सी ए21एस की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।

91 मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अगामी गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन को इस महीने भारतीय बाजार में उतारेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया था।

संभावित कीमत: सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अगामी गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 से 18,000 रुपये के बीच रखेगी। वहीं, यह स्मार्टफोन वीवो, शाओमी, ओप्पो और रियलमी के डिवाइस को कड़ी टक्कर देगा।

स्पेसिफिकेशन: कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 × 1,600 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 2.0 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य फीचर्स:कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है। सैमसंग ने इससे पहले हाल ही में गैलेक्सी ए21 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया है।

साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ए21 क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही यूजर्स को इस फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है। कंपनी ने इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी है।