सेंसेक्स 995 अंक उछल कर 31,605 पर बंद, निफ्टी 9,314 के पार

0
795

मुंबई। सप्ताह में आज बुधवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सुबह बीएसई 183.81 अंक ऊपर और निफ्टी 53.15 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। ट्रेडिंग के पहले घंटे में बीएसई में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। करीब 10:15 AM के बाद बीएसई में फिर से बढ़त देखने को मिली। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 1051 अंक ऊपर और निफ्टी 299 पॉइंट ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में बीएसई 995.92 अंक या 3.25% ऊपर 31,605.22 पर और निफ्टी 285 अंक ऊपर जाकर 9,314.95 पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में बीएसई 63.29 अंक नीचे 30,609.30 पर और निफ्टी 10.20 पॉइंट नीचे 9,029.05 पर बंद हुआ।

बीएसई के इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
एक्सिस बैंक14.15 %
ICICI बैंक8.89 %
फेडरल बैंक7.02 %
RBL बैंक6.88 %
HDFC बैंक5.70 %
इंडसइंड बैंक5.69 %
कोटक बैंक5.85 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया4.76 %
सिटी यूनियन बैंक1.71 %

दुनियाभर के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ बंद

मंगलवार को दुनियाभर के ज्यादातर बाजारों में बढ़त देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 2.17 फीसदी की बढ़त के साथ 529.95 अंक ऊपर 24,995.10 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.17 फीसदी बढ़त के साथ 15.63 अंक ऊपर 9,340.22 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.23 फीसदी बढ़त के साथ 36.32 पॉइंट ऊपर 2,991.77 पर बंद हुआ था। हालांकि, चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 6.18 अंक नीचे 2,840.37 पर बंद हुआ था। इधर इटली, फ्रांस, जर्मनी के बाजार में भी बढ़त रही।