मॉडलिंग की दुनिया में ज्यादातर ऐसी ही मॉडल्स मिलती हैं, जो बहुत दुबली होती हैं। खुद को इतना स्लिम बनाए रखने के लिए वे कई दिनों तक खुद को भूखा रखने से भी गुरेज नहीं करतीं। इसका असर न सिर्फ फिजिकल हेल्थ बल्कि मेंटल और इमोशनल हेल्थ पर भी पड़ता है। जब इसी स्थिति से एक लीजा गोल्डन भोजवानी गुजरीं, तो उन्होंने ब्रेक लेकर खुद के शरीर से प्यार करना सीखना शुरू किया। अब वह प्लस साइज मॉडल बनकर दूसरों को भी इंस्पायर कर रही हैं।
वेट और हेल्थ इशू के कारण कई परेशानियां झेलने वाली लीजा ने अपनी कहानी एक इंटरव्यू में बयां की।लीजा ने मॉडलिंग की दुनिया में 17 साल की उम्र में कदम रख दिया था। खुद को स्लिम बनाए रखने के लिए वह भूखी रहती थीं, ताकि वह मॉडल के क्राइटेरिया में फिट बैठ सकें।
उन्होंने बताया था कि, वह दिन में 500 कैलरीज का फूड लेती थीं और कई घंटों तक वर्कआउट करती थीं। जब उनसे कंट्रोल नहीं होता था, तब वह बिंज ईटिंग करने लग जाती थीं, जिस वजह से उन्हें फिर से वेट लूज करने के लिए कई दिन भूखा रहना पड़ता था।इस चीज ने लीजा के इमोशनल और मेंटल हेल्थ पर असर डालना शुरू कर दिया। आखिरकार उन्होंने खुद को इस तरह से टॉर्चर नहीं करने का फैसला किया और हेल्दी डायट को फॉलो करना शुरू कर दिया।
लीजा का वजन बढ़ा तो कई मॉडल हायरिंग ऐजेंसी को यह पसंद नहीं आया। उनके दबाव में आने की जगह लीजा ने काम से ही ब्रेक ले लिया और शांति की तलाश में भारत आ गईं।भारत में उनकी मुलाकात करण भोजवानी से हुई, जिनसे उन्होंने बाद में शादी की। इस कपल का एक प्यारा सा बेबी भी है।
लीजा ने बताया कि वह अब कॉन्फिडेंटली अपने प्लस साइज को फ्लॉन्ट करती हैं। उन्हें इस बात में कोई शर्म महसूस नहीं होती कि उनका फिगर दूसरी मॉडल्स जैसा नहीं है।वह तो बल्कि इस बात से खुश हैं कि उनकी हेल्दी रहने की अप्रोच और बॉडी को स्वीकारने की हिम्मत दूसरों को भी प्रेरणा दे रही है।