कोटा। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। हालांकि कुछ मरीज पॉजिटिव से निगेटिव भी हुए हैं। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब तक 13 हो चुकी है। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में 2 महिला और एक पुरुष कोरोना संक्रमित मिले है। इसके बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 331 तक जा पहुंची है।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार साजिदेहड़ा निवासी 55 वर्षीय मेल, पाटनपोल निवासी 22 व 54 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। इससे पहले पाटनपोल निवासी 49 वर्षीय पुरुष, वार्ड 45 में नारायण का अड्डा निवासी 48 वर्षीय पुरुष, देवाशीष सिटी निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
इसमें देवाशीष सिटी निवासी बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके अलावा रात को जारी सूची में गुमानपुरा निवासी ब्रॉन डेड बुर्जग महिला की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। रेजिडेंट भी कोरोना से संक्रमित हो गया। कोटा में अब तक 13 जनों की कोरोना से मौत हो गई।इससे पूर्व सोमवार रात को 31 वर्षीय रेजीडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । वहीं 65 वर्षीय महिला की मृत्यु के बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।