मोदी पैकेज का असर: सेंसेक्स 637 और निफ्टी 187 अंक उछल कर बंद

0
696

मुंबई। सप्ताह में आज बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 1470.75 अंक ऊपर और निफ्टी 387.65 पॉइंट ऊपर खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के शुरुआती आधा घंटे में ही सेंसेक्स की बढ़त फिसलकर 600 अंक से भी कम की हो गई थी।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 637.49 अंक या 2.03% ऊपर 32,008.61 पर और निफ्टी 187.00 पॉइंट या 2.03% ऊपर 9,383.55 पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 190.10 अंक नीचे 31,371.12 पर और निफ्टी 42.65 पॉइंट नीचे 9,196.55 पर बंद हुआ था।


बीएसई बैंकेस्क के इन शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
ICICI बैंक6.13%
फेडरल बैंक5.19%
एक्सिस बैंक4.99%
RBL बैंक4.70%
HDFC बैंक4.69%
SBI बैंक4.47%
इंडसइंड बैंक3.75%
कोटक बैंक3.62%
सिटी यूनियन बैंक3.05%

20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को 54 दिन में पांचवीं बार देश के सामने आए। अपने संबोधन में उन्होंने चार अहम बातें कहीं। पहली- देश को आत्मनिर्भर बनना होगा। दूसरी- आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया जाएगा। तीसरी- आत्मनिर्भर बनने की राह में हमें लोकल प्रोडक्ट्स को अपनाना होगा। चौथी- लॉकडाउन का चौथा फेज आएगा, पर यह नए रंग-रूप और नए नियमों वाला होगा।लॉकडाउन के दौर में भारत दुनिया का पांचवां ऐसा देश बन गया है, जिसने अपनी जीडीपी का 10% या उससे ज्यादा हिस्सा आर्थिक पैकेज के तौर पर दिया है। भारत से पहले जापान अपनी जीडीपी का 21%, अमेरिका 13%, स्वीडन 12% और जर्मनी 10.7% के बराबर का आर्थिक पैकेज घोषित कर चुके हैं।