कोटा। कोटा व्यापार महासंघ अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि महासंघ द्वारा चलाई गई पहल के तहत शुक्रवार को कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र (Curfew area Kota City) के तीन बाजारो शिवाजी मार्केट,साइमन प्लाजा मार्केट, एवं हाडोती ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन के करीब 480 व्यापारियों ने अपनी दुकानों से खराब होने वाला सामान निकाला ।
कोटा व्यापार महासंघ अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, सचिव यश मालवीय एवं क्षेत्र के प्रभारी रामपुरा व्यापार समिति के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने इन सभी बाजारों का अवलोकन कर यहां की पूरी व्यवस्था को देखा। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 1100 व्यापारियो का रामपुरा,गांधी चौक, पुरानी धानमंडी,बक्शपूरी कुंड की गली, अग्रसेन बाजार, जवाहर मार्केट, जनरल मर्चेंन्ट्स मार्केट आदि का दुकानों से माल निकलवाया जा चुका है।
क्षेत्र के प्रभारी रामपुरा व्यापार संघ समिति के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष सुनील खरबंदा राजू साल्वी एवं खुदरा व्यापार संघ के कोटा मीडिया प्रभारी जयदेव सुखेजा ने बताया कि कि आज इन बाजारों में शिवाजी मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन शुक्ला सचिव हेमंत गर्ग साइमन प्लाजा व्यापार संघ के नरेश जिंदल एवं हाडोती ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित प्रकाश जैन ने अपने अपने बाजारों की पूरे समय व्यवस्था संभाली।