सेंसेक्स 261 और निफ्टी 87 अंक लुढ़क कर बंद हुआ

0
913

मुंबई। सप्ताह में मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह कारोबार शुरू होने पर सेंसेक्स 467.55 अंक ऊपर और निफ्टी 135.90 पॉइंट ऊपर खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बाजार 548.65 अंक तक ऊपर पहुंचा, लेकिन ट्रेडिंग के आखिरी घंटे में ये 311.78 अंक तक नीचे गिर गया। इसके बाद बाजार को संभलने का मौका नहीं मिला और गिरावट के साथ ही बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 261.84 अंक या 0.83% नीचे 31,453.51 पर और निफ्टी 87.90 पॉइंट या 0.95% नीचे 9,205.60 पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को कारोबार के पहले दिन बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। कल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2002.27 अंक नीचे 31,715.35 पर और निफ्टी 566.40 पॉइंट नीचे 9,293.50 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स की 8वीं सबसे बड़ी गिरावट थी। 

दिनभर की बढ़त के बाद बैंक के शेयरों में आई गिरावट

बैंकगिरावट (%)
SBI बैंक4.17 %
एक्सिस बैंक3.31 %
कोटक बैंक3.02 %
फेडरल बैंक2.04 %
ICICI बैंक1.85 %

बीएसई पर करीब 85 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 122 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,587 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 869 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,524 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 32 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 99 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 215 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 310 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा