मुंबई। लॉकडाउन के बाद से ही दूरदर्शन ने 90 के दशक के सभी पॉपुलर शोज का पुन प्रसारण शुरू कर दिया है, जिसके चलते शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने मिल रहा है। बीएआरसी की टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ जहां प्रसारण के पहले हफ्ते ही नंबर वन शो रहे हैं वहीं दूरदर्शन भी नंबर वन चैनल बन गया है। ऐसे में शो के खत्म होने के बाद अब कलर्स चैनल में इन शोज को प्रसारित किया जा रहा है।
हाल ही में कलर्स चैनल ने इस बात की जानकारी देते हुए शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। बताया गया है कि ‘महाभारत’ को 4 मई से कलर्स चैनल पर शाम 7 बजे दिखाया जाएगा। इसके साथ ही लिखा गया है, ‘भारत की अद्भुत गाथा देखने के लिए हो जाइए तैयार’।
गुरुवार को आई बीएआरसी की टीआरपी रेंटिंग लिस्ट के मुताबिक डीडी नेशनल अब भी पहले नंबर पर बना हुआ है जबकि कलर्स चैनल अब तक टॉप 10 चैनल की लिस्ट से भी बाहर है। ‘महाभारत’ के खत्म होने से फैंस काफी हताश थे मगर अब इसके कलर्स में वापसी करने पर चैनल और फैंस दोनों का फायदा हो सकता है।