व्यापार महासंघ ने 4500 पैकेट भोजन एवं 250 राशन किट वितरित किए

0
574

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि व्यापार महासंघ की पहल पर आज भी भोजन एवं राशन वितरण के तहत 4500 खाने के पैकेट एवं 250 राशन के कीट जरूरतमंदों को वितरित किए गए।

उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा भोजन बनाते समय, वितरण के समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोटा व्यापार महासंघ ने आज 4500 पैकेट भोजन एवं 250 राशन के किट वितरित किए। आज 33 र्वे दिन भी हमारे द्वारा भोजन एवं राशन वितरण की व्यवस्था निरंतर जारी रही।

माहेश्वरी ने बताया कि भोजन वितरण में हमारे द्वारा क्षेत्रीय व्यापार संघों के पदाधिकारियों के माध्यम से उन क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों की जानकारी प्राप्त की जाती है। साथ ही जो परिवार बड़े हैं, जिन्हें राशन की आवश्यकता है, उनको क्षेत्र के व्यापार संघों के पदाधिकारियों के माध्यम से राशन भी उपलब्ध करवाया जाता है।

आज कोटा व्यापार महासंघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, सचिव मुकेश भटनागर कोटा सा मिल एंड प्लाईवुड एसोसियेसन के अध्यक्ष बंसीलाल साधवानी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्र भामाशाह मंडी, औद्योगिक क्षेत्र,औद्योगिक संपदा, चंबल औद्योगिक क्षेत्र, छावनी बंगाली कॉलोनी रामचंद्रपुरा क्षेत्र में 1200 भोजन के एवं 100 राशन के किट व्यापार महासंघ के सहयोग से वितरित किए गए।

महावीर नगर दुकानदार संघ के अध्यक्ष एवं कोटा व्यापार महासंघ के सचिवअनिल नन्दवाना द्वारा 100 राशन के किट तैयार कराकर महासंघ की टीम को जरूरतमन्दो को वितरण के लिए दिए गए। पुरानी धानमंडी थोक व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन एवं सचिव रमेश आहुजा ने बताया कि आज हमारे द्वारा 1150 भोजन के पैकेट बनाकर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए गए।

कोरोना वायरस के लिए काम कर रही मेडिकल स्वच्छता टीम आटा सप्लाई करने वाले वाहन चालकों को एवं टेन्ट लगाने का कार्य कर रहे। श्रमिको को भी हमारे द्वारा भोजन वितरित किया जा रहा है। न्यू कोटा हॉस्टल एसो. सोसायटी के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा एवं सचिव राजीव कुमार राजू ने बताया कि हमारे द्वारा 800 भोजन के पैकेट प्रतिदिन जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे। कोचिंग विद्यार्थियों में आई कमी के बाद हमारी संस्था द्वारा वीर सावरकर नगर रंगबाडी हरिओम नगर कच्ची बस्ती में भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।

कोटा सा मिल एण्ड प्लाइवुड एसो. केअध्यक्ष बंशीलाल साधवानी एवं सचिव शंकर लाल ने बताया कि हमारी संस्था क़ी टीम द्वारा 1000 भोजन के पेकेट एंव 100 राशन के किट धान मंडी फर्नीचर इंडस्ट्रीज एरिया बंगाली कॉलोनी छावनी रामचंद्रपुरा मे बाटे गये। इसी प्रकार प्रति परिवार दो पैकेट की तहत 225 परिवारों ने 500 पेकेट बनाकर टीम को सोपे जिसमे सुंदर विहार विकास समिति एवं इन्द्रा विहार विकास सोसायटी के ओम गट्टानी अनूप सर्राफ छूट्टनलाल शर्मा, अनिल मूंदड़ा, अशोक लड्ढा का पूरा सहयोग रहा।

चंबल हॉस्टल एसो. के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल एवं सचिव सुनील विजय द्वारा 700 भोजन के पैकेट लैंडमार्क सिटी में वितरित किए गए। अग्रसेन बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष महेंद्र काकरिया एवं सचिव शिवनारायण शर्मा द्वारा आज 100 आटे के कट्टे जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए जिला अधिकारी को दिये गये।