नई दिल्ली। सोने के वायदा दामों में लगातार गिरावट हो रही है। सोमवार को भी कटौती दर्ज की गई। यह कटौती लगातार तीसरे सत्र में देखी गई है। गत सप्ताह शुक्रवार को सोने का वायदा मूल्य करीब 1,550 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ था। आज सोमवार की सुबह आगामी 5 जून 2020 के लिए सोने का वायदा दाम 245 रुपये की गिरावट के साथ 45 हज़ार 490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंडिंग में था।
इसके अलावा सोमवार सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर आगामी 5 अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत 0.37 फीसद या 169 रुपये की गिरावट के साथ 45 हज़ार 745 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंडिंग में थीं। देश में लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ जाने के कारण सोने के हाजिर बाजार बंद रहेंगे।
चांदी में दामों में आया उछाल
वायदा बाजार में चांदी के दामों में आज सोमवार को बढ़त दर्ज की गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह आगामी 5 मई 2020 के लिए चांदी का वायदा मूल्य 0.46 फीसद या 195 रुपये की बढ़त के साथ 43 हजार 001 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंडिंग में थीं। इसके अलावा एमसीएक्स एक्सचेंज पर आगामी 3 जुलाई 2020 के लिए चांदी का वायदा दाम सोमवार सुबह 0.53 फीसद या 228 रुपये की बढ़त के साथ 43 हज़ार 590 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंडिंग में थीं।
इंटरनेशनल मार्केट में यह है हाजिर दाम
सोने के हाजिर दाम में वैश्विक बाजार में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई लेकिन चांदी के हाजिर दाम में बढ़त दर्ज की गई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार आज सोमवार सुबह इंटरनेशनल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 0.14 फीसद या 2.29 डॉलर की गिरावट के साथ 1,680.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंडिंग में था।
चांदी का हाजिर भाव बढ़त में
वैश्विक बाजार में चांदी का हाजिर दाम आज सोमवार सुबह 0.40 फीसद या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 15.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंडिंग में था। दूसरी तरफ, सोने के वैश्विक वायदा दामों को देखें तो यह कॉमेक्स पर आज सोमवार सुबह 0.08 फीसद या 1.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1697.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंडिंग में था।