कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि महासंघ द्रारा आज 7200 भोजन के पैकेट एवं 280 राशन किट शहर के कई क्षेत्रों में वितरित किए गए। कोटा टेन्ट डीलर्स समिति के अध्यक्ष सौरभ पोरवाल एवं सचिव गुरुमीत सिंह ने बताया कि हमारी संस्था ने प्रशासन को कोटा शहर में राहत सामग्री राशन आदि पहुंचाने के लिए अपने वाहन उपलब्ध करवाकर सहयोग किया है।
महासचिव माहेश्वरी ने बताया कि महासंघ द्वारा यह सेवा कार्य निरन्तर जारी है। 2 दिन से महासंघ की टीम जिसमें कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन कार्यकारिणी सदस्य हरीश प्रजापति द्वारा इंन्द्रा विहार स्थित भोजनशाला से सबसे पहले 10 सदस्य टीम ने संतोषी नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर सोशल डिसटेन्स का ध्यान रखते हुए बिना भीड़ इकट्ठी किए व्यक्तिगत रूप से भोजन के पेकेट घर घर बांटे।
हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर व्यक्तिगत रूप से जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं। पूर्व में एक ही स्थान पर भीड़ हो जाने के कारण कई जरूरतमंद व्यक्ति वंचित रह जाते थे। उन्होंने कहा महासंघ की टीम द्वारा हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना मिलने पर छावनी कोटडी भोई मोहल्ला औद्योगिक क्षेत्र भामाशाह मंडी क्षेत्र में एवं साथ ही क्षेत्रीय व्यापार संघ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में दी गई जानकारी के अनुसार भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।
सुंदर विहार विकास समिति एवं इंन्द्रा विहार विकास सोसायटी के करीब 200 परिवारों ने 400 भोजन के पैकेट बनाकर महासंघ की टीम को वितरित करने हेतु दिए । पुरानी धानमंडी थोक व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि जैन समिति भवन झालावाड रोड .भोजन शाला में करीब 1100 भोजन के पेकेट बनाकर शहर के कई क्षेत्रों में वितरित किए गये।
उन्होंने कहा कि यह भोजनशाला 3 मई 2020 तक निरंतर चलाई जाएगी। न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन सोसायटी के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा एवं सचिव राजू ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा 22 मार्च से लगातार इंन्द्रा विहार में भोजनशाला चलाई जा रही है। जिसके तहत आज 800 पैकेट बनाकर नये कोटा क्षेत्र में वितरित किया गया। हमारी संस्था रोजाना 1200 से 1500 पेकेट भोजन बनाकर वितरित कर रही है।
हाडोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष गणपत लाल शर्मा एवं विनोद फिलिंग स्टेशन के प्रोपराइटर विनोद शर्मा की ओर से100 राशन किट महासंघ के माध्यम से बटवाए गये। फेडरेशन ऑफ टीवी ट्रेडर्स के अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता सचिव सुखविंदर सिंह द्वारा 700 भोजन के पैकेट कोटा सा मिल एवं प्लाईवुड एसोसिएशन के अध्यक्ष बंशीलाल साधवानी एवं सचिव शंकरलाल द्वारा 500 भोजन के पैकेट, चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल एवं सचिव सुनील विजय द्वारा 700 भोजन के पैकेट वितरित किये।
कोटा रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशन एसो० के अध्यक्ष रघुवीर सिंह सोलंकी एवं सचिव जसवंत सिंह द्वारा 500 भोजन के पैकेट एवं 100 राशन के किट बूंदी रोड रियल स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरली नुवाल एवं सचिव प्रदीप दाधीच द्वारा 500 भोजन के पैकेट एवं 50 राशन के किट कोटा कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील गर्ग कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश शर्मा सचिव हरीश गर्ग द्वारा 30 पैकेट राशन एवं 500 पैकेट भोजन शहर कई क्षेत्रो में वितरित किए गए।
खुद भी बचें, परिवार को भी बचाएं
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी ने शहर के सभी व्यापारियों उद्यमियों एव आमजन से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने एवं रोकने के लिए हम जो भी सहयोग कर सकें हमें करना चाहिए। साथ ही अपने एवं अपने परिवार को इस महामारी से बचाने के लिए सतर्कता एंव सावधानी का पूर्ण पालन करना चाहिए।