इनपुट टैक्स क्रेडिट मैन्युफेक्चरर्स को मिलती है, ट्रेडर्स को नहीं-देखिए वीडियो ..

0
880

कोटा। जीएसटी लागू होने के बाद से ऑटोमोबाइल ट्रेडर्स परेशान हैं। उनका कहना है वाहनों की सेल पर इनपुट टैक्स क्रेडिट मैन्युफेक्चरर्स को मिलती है, ट्रेडर्स को नहीं। अपनी परेशानी को लेकर वह उच्च अधिकारियों से मिल चुके हैं। वाहनों के पुर्जों पर टैक्स क्रेडिट नहीं मिलती है।

 उनका कहना हैहमारी वेट की क्रेडिट पड़ी हैं, क्या वह जीएसटी में समायोजित होगी। इसका किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं मिल रहा है। तो आइये देखिए Federation of Automobile Dealers Associations के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देशनिधि कासलीवाल से हमारे चैनल LEN-DEN NEWS के साथ बातचीत——-