UGC NET 2017: 30 अगस्त से पहले करें आवेदन, नोटिफिकेशन जारी

0
1179

नई दिल्ली। यूजीसी NET की नवंबर में होने वाली परीक्षा के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी की दिया गया। यह नोटिफिकेशन सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://cbsenet.nic.in पर जारी कर किया।

नोटिफिकेशन के अनुसार, नेट की परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले भी एक नोटिफिकेशन आया था था में 5 नवंबर को ही परीक्षा कराए जाने की बात कही गई थी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अगस्त तक जारी रहेगी। वहीं फीस जमा कराने की आखिरी तारीक 31 अगस्त होगी।

अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे रजिस्ट्रेशन कराने से पहले ध्यान से पढ़ लें, इसमें दी गई सूचनाएं जैसे फीस जमा कराने की प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता और उम्र की सीमा आदि चेक लें। नेट की परीक्षा देशभर के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आयोजित कराई जाती है।

हालांकि इस बार जुलाई में आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा को टाल दिया गया था। नेट की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को उनके चयनित विषय में परास्नातकीय शोध करने का मौका मिलेगा। वहीं जो पहले से मास्टर डिग्री होल्डर हैं उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्त का अवसर मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें