महाभारत में काम मिलता तो राधा का रोल करती : दीपिका चिखलिया

0
1514

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के चलते चल रहे लॉकडाउन के बीच लोगों डिमांड पर शुरू हुआ रामायण घर-घर में देखा जा रहा है। इस दौरान रामायण के कैरेक्टर्स के बारे में जानने के लिए सभी के मन में जिज्ञासा हुई। वहीं, रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब का सेशन रखा और उनके जिज्ञासाओं को शांत किया।

ट्विटर पर सवाल-जवाब का सेशन
दी
पिका चिखलिया ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अपने फैंस के सवाल पूछने का मौका दिया। इस दौरान फैंस ने दीपिका चिखलिया से उनके पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ से जु़ड़े सवाल किए। जिसके उन्होंने जवाब दिए। सवाल-जवाब का सेशन खत्म होने पर उन्होंने फैंस का आभार जताया और कहा कि सभी के साथ चैटिंग करके बड़ा मजा आया।

एक फैन ने पूछा कि आपको महाभारत में काम करने का मौका मिलता तो आप कौन सा रोल करतीं। इस पर दीपिका चिखलिया ने कहा कि मैं राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी का सम्मान करती हूं तो इसलिए राधा का रोल करना चाहती। एक अन्य फैन ने पूछा कि अजय देवगन के बारे में एक शब्द कहिए। इस पर उन्होंने कहा कि वह रावण का किरदार निभाने के लिए पर्फेक्ट हैं। यहां पर कुछ और फैंस के सवाल और दीपिका चिखलिया के जवाब हैं।

फिल्म ‘बाला’ में नजर आई थीं दीपिका चिखिलिया
हाल ही में दीपिका चिखिलिया आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ में परी यानी यामी गौतम की मां की भूमिका में नजर आई थीं। बताते चलें कि ‘रामायण’ के बाद दीपिका ‘टीपू सुल्तान’, ‘विक्रम और बेताल’ जैसे सीरियलों में नजर आईं, लेकिन उनकी सीता वाली छवि फिर भी राज करती रही। दीपिका चिखिलिया ने साल 1983 में राज किरण के ऑपोजिट फिल्म ‘सुन मेरी लैला’ में डेब्यू किया और 3 हिट फिल्मों (रुपये दस करोड़, घर का चिराग, खुदाई) में राजेश खन्ना के साथ नजर आईं।