कोटा में आठ और कोरोना संक्रमित मिले, महाकर्फ्यू की तैयारियां

0
443

कोटा। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को जयपुर से आई रिपोर्ट के बाद स्क्रीनिंग में आठ और कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। शहर में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 तक पहुंच चुकी है। इन मरीजों में पांच मरीज चंद्रघटा और तीन हुसैनी नगर के हैं।

कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए शहर के प्रभावित इलाकों में महाकर्फ्यू की तैयारियां की जा रही है। संभागीय आयुक्त एलएन सोनी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में आम लोगों को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता करवाने तथा कोरोना संक्रमित पाए गए क्षेत्र में महा कर्फ्यू की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

शहर में परकोटा व भीमगंजमंडी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। परकोटा के अंदर रामपुरा कोतवाली, मकबरा और कैथूनीपोल थाना इलाकों में ही सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। ऐसे में इन चारों थाना इलाकों में महाकर्फ्यू लगाया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक शहर में 40 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।