मुंबई। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की आशंकाओं के बीच बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 173.25 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 29893.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.45 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 8748.75 के स्तर पर बंद हुआ।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज वेदांता लिमिटेड, सन फार्मा, सिप्ला, एनटीपीसी, इंफ्राटेल, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और मारुति के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टीसीएस, टाइटन, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिन्सर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, कोल इंडिया और आईओसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, मीडिया, ऑटो और फार्मा हरे निशान पर बंद हुए। वहीं रियल्टी, बैंक, मेटल, आईटी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक लाल निशान पर बंद हुए।
दिनभर ऐसा रहा बाजार का हाल
बुधवार को बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 397.05 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 29670.16 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 76.55 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 8715.65 के स्तर पर खुला था। इसके बाद बाजार के खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर चले गए। लेकिन दोपहर 2.05 बजे सेंसेक्स 317.10 अंक फिसलकर 29750.11 के स्तर पर पहुंचा। निफ्टी की बात करें, तो यह 70.95 अंक लुढ़ककर 8721.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।