नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। बैंक ने बुधवार को बचत खाते में दो करोड़ रुपए तक की राशि के लिए ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है। नई दरें 8 अप्रैल से लागू होंगी। इससे पहले एसबीआई और पीएनबी सहित कई बैंक सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर में कटौती कर चुके हैं।
बचत खाते में 50 लाख रुपए तक जमा पर अब 3.5 फीसदी के बजाय 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं, 50 लाख से अधिक लेकिन 2 करोड़ रुपए से कम जमा पर ब्याज अब 3.75 फीसदी मिलेगा जो पहले 4 फीसदी था।
तीन बैंक बचत खाते पर घटा चुके हैं ब्याज
बैंक ऑफ़ इंडिया,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा पहले ही ब्याज दरें घटा चुके हैं।पंजाब नेशनल बैंक में 1 अप्रैल से सेविंग्स अकाउंट में जमा 50 लाख रुपए तक की राशि पर सालाना 3.50% की दर से ब्याज मिलेगी। वहीं, बचत खाते में 50 लाख रुपए से ज्यादा की राशि होने पर सालाना 3.75% की दर से ब्याज मिलेगी। बैंक ने 50 लाख से ज्यादा राशि होने पर ब्याज दर में 0.05% की कटौती हुई है। वहीं बाकि ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में क्या बदलाव
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपए तक की जमा राशि पर सालाना 3.25% की दर से ब्याज मिलेगी। इसके अलावा 1 लाख से ज्यादा जमा पर 3% की दर से ब्याज मिलेगी। ये नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं। इससे पहले बैंक के सेविंग्स अकाउंट में 50 लाख रुपए तक जमा राशि पर 3.25% की दर से सालाना ब्याज मिलती थी। वहीं बैंक में 50 लाख से ज्यादा की राशि बचत खाते में जमा कराने पर सालाना ब्याज दर 3.75% थी। पुरानी ब्याज दरें 20 जुलाई 2019 से लागू थीं। यह कटौती 1 अप्रैल से लागू हो रही है।