मुंबई। कोरोनावायरस के असर को कम करने के लिए सरकार और आरबीआई के उठाए कदमों के बावजूद बाजार में गिरावट का रुख जारी है। सोमवार को सेंसेक्स 1375.27 अंक नीचे 28,440.32 पॉइंट पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी भी 370.90 अंक नीचे 8,289.35 बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले बीएसई 4.61% और निफ्टी 4.28% नीचे रहे। बीएसई इंडेक्स में 2 सेक्टर को छोड़कर बाकी में गिरावट रही। विदेशी बाजारों के गिरने का दबाव भी देश के बाजार पर रहा।
बीएसई पर करीब 55 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
- बीएसई का मार्केट कैप 109 लाख करोड़ रुपए रहा
- 2,453 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 931 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,350 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
- 25 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 326 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
- 199 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 306 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा
गिरकर खुले लगभग सभी विदेशी बाजार
कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने के कारण दुनिया के दूसरे बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे हैं। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.48% या 81.35 अंक नीचे 5,429.90 पर खुला। फ्रांस का सीएससी 1.76% या 76.52 पाइंट नीचे 4,274.96 पर है। जर्मनी को डीएएक्स 71.27 अंक नीचे 9,561.25 पर खुला। इसी तरह, इटली का एफटीएसई एमआईबी भी 90.59 अंक नीचे 16,732 पॉइंट नीचे है। एशिया के दूसरे बाजार भी नीचे कारोबार कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्केई और हांगकांग का हैंगसैंग नीचे हैं।