वित्त मंत्री की घोषणा से सेंसेक्स 692 और निफ्टी 190 अंक उछलकर बंद

0
846

मुंबई। शेयर बाजार मंगलवार को 1414 अंकों की बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 5.58% या 1450.71 अंक और निफ्टी 4.91% या 373.35 पॉइंट ऊपर खुला। 35 मिनट के बाद बाजार फिर ऊपर चढ़ने लगा। सेंसेक्स ने 692.79 अंक या 2.67% की बढ़त के साथ 26,674.03 पर और निफ्टी ने 190.80 अंक या 2.51% की बढ़त के साथ 7,801.05 पर कारोबार खत्म किया।

इससे पहले, सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 3934.72 अंक गिरकर 25,981.24 पर और निफ्टी 1,135.20 पॉइंट नीचे 7,610.25 पर बंद हुआ था। यह सेंसेक्स के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है।

बाजार में बढ़त के प्रमुख कारण

  1. अर्थव्यवस्था को सहारा के देने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने असीमित बॉन्ड खरीद कार्यक्रम की घोषणा की। विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका में मांग बढ़ने की संभावना से एशिया में निवेशकों की भावनाओं में सुधार हुआ। वॉल स्ट्रीट और अन्य शेयर बाजार के लिए यह व्यापक पैकेज अभूतपूर्व है और यह संदेश है कि आर्थिक संकट को कम करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा केंद्रीय बैंक जो बन पड़ेगा, करेगा। अन्य केंद्रीय बैंकों से ऋण और वित्तीय बाजारों के तनाव को कम करने के लिए ऐसे साहसिक उपायों की उम्मीद है।
  2. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोनावायरस फैलने के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की तैयारियों की जानकारी दी। इनकम टैक्स, जीएसटी फाइलिंग जैसी कई बातों में राहत दी गई। पैन-आधार कार्ड को भी लिंक करने की तारीख बढ़ाई गई। छोटे उद्योगों को राहत के लिए कई घोषणाएं की गई। विवाद से विश्वास स्कीम को भी बढ़ाकर 30 जून तक किया गया।

बीएसई बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन सुधरा
सोमवार की तुलना में आज बैंकिंग सेक्टर की हालत में सुधार रहा। इसमें 6% तक की बढ़त देखने को मिली। आरबीएल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। इससे पहले, सोमवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 28.01% तक गिरावट दर्ज की गई थी।