नई दिल्ली। रुपये में भारी गिरावट के चलते घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर भाव में गुरुवार को मामूली बढ़त दर्ज की गई है। सोने में गुरुवार को 31 रुपये का उछाल आया है। इस उछाल से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 40,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। भारतीय रुपये ने पहली बार गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले 75 रुपये के स्तर को छुआ है।
गौरतलब है कि बुधवार को सोना 40,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
हालांकि, चांदी की कीमत में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में गुरुवार को 190 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से चांदी का भाव 35,444 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि चांदी बुधवार को 35,634 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
दिल्ली में बुधवार को 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में भी 31 रुपये का उछाल आया है। रुपये में तेजी से गिरावट आने और वैश्विक कीमतों के यथावत बने रहने के चलते सोने की घरेलू कीमतों में यह मामूली उछाल दर्ज किया गया है।अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो सोने और चांदी दोनों की ही कीमतों में गुरुवार को स्थिरता बनी रही। सोना 1,482 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 11.97 डॉलर प्रति औंस पर रही।
कोटा सर्राफा
चांदी 37700रुपये प्रति ,किलोग्राम।
सोना कैडबरी 40600 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 47350 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 40800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 47590 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )